इगलास। जाट महासभा की पंचायत विकास खंड कार्यालय परिसर में हुई। पंचायत में एक दिसबंर को राजा महेंद्र प्रताप का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया। हाल ही में हरियाणा के चुनाव में हुई जाट एकता से प्रेरणा लेकर समाज की एकता के लिए पच्चीस सदस्यी कमैटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। पंचायत की अध्यक्षता जबाहर सिंह व संचालन नवनीत चौधरी ने किया। इस मौके पर चौ. हरपाल सिंह, अजय सिंह प्रधान, हीरा सिंह, कुशलपाल सिंह, किशनपाल सिंह, निहाल सिंह, हम्बीर सिंह, महेश चौधरी, सत्यवीर सिंह, राजवीर सिंह, महाराज सिंह, चौ. महाबीर सिंह, रघुवीर सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …