मंडलायुक्त अजयदीप सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी स्थित उनके कार्यालय में शनिवार को सासनी गेट की राधारमण गौशाला के संबंध में बैठक हुई। मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने सीओ प्रथम से कहा कि राधारमण गौशाला सासनी गेट के बाहर जो भी घुमंतूओं ने अवैध कब्जा कर रखा है उसे जल्द से जल्द हटवाएं।उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से कब्जा हटवाने को कहा।उन्होंने कहा कि गौशाला में गायों के लिए टीन शेड बनवाया जाएगा।मृत गोवंशों से खाद बनाने की विधि बताई।कहा कि मृत गोवंश से तरल व ठोस दो प्रकार से खाद बनाया जाता है।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- गौशाला के बाहर जो भी घुमंतूओं ने अवैध कब्जा कर रखा है उसे जल्द से जल्द हटवाएं:मंडलायुक्त अजयदीप सिंह
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …