Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-गोंडा रोड पर कबीर नगर में विद्युत विभाग ने चलाया बकायेदारों के खिलाफ अभियान, कांटे 43 कनेक्शन

अलीगढ़-गोंडा रोड पर कबीर नगर में विद्युत विभाग ने चलाया बकायेदारों के खिलाफ अभियान, कांटे 43 कनेक्शन


खैर कस्बे में गोंडा रोड पर कबीर नगर में घरेलू व कमर्शियल बकायेदारों के खिलाफ अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम अरविंद कुमार ने अपनी टीम के साथ विद्युत बकायेदारों के 43 कनेक्शन काटे विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत बकाया की धनराशि 923000 की वसूली एसडीओ ने बताया कि 10000 से ऊपर के जिन उपभोक्ताओं का बकाया है उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं और जिनके बिल जमा नहीं है उनको बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दो व्यक्ति ऐसे भी मिले जिन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारी बताकर कनेक्शन चला रखे थे जिनके खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …