Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- गोंडा पुलिस ने रेप के मामले में वांछित चल रहे छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अलीगढ़- गोंडा पुलिस ने रेप के मामले में वांछित चल रहे छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


थाना गोण्डा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान रेप के मामले में वांछित चल रहे छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम प्रमोद उर्फ जानू पुत्र बलवीर सिंह निवासी शहरीमदन गढ़ी,रिन्कू पुत्र महेश,भोला पुत्र सुरेश निवासीगण खैड़िया जल्हू थाना खैर,रहीस पुत्र यामीन,अभियक्ता मीना पत्नी रहीश निवासीगण नीवरी मोड़,अभियुक्ता निशा पुत्री इस्लाम निवासी जंगल गढ़ी पीली टंकी के पास शाहजमाल थाना देहलीगेट,को पैट्रोल पम्प गोंडा इगलास रोड के पास खाली खेत भूरी सिंह ग्राम ढाड गोण्डा,से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …