Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-गोंडा पथराव व तीन पुलिसकर्मी घायल मामले में 17 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अलीगढ़-गोंडा पथराव व तीन पुलिसकर्मी घायल मामले में 17 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


गौंडा थाना क्षेत्र के गोरई रोड स्थित बरौला गांव के निकट शनिवार देर रात बोलेरो और ट्रेक्टर-ट्राॅली में टक्कर हो जाने पर तीन लोग घायल हो गये।ट्राॅली को छोड़कर ट्रेक्टर चालक फरार हो गया।इस दौरान भीड़ जमा हो गई और बुग्गी व लकड़ी डालकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुॅची पुलिस को ग्रामीणों ने लाठी डण्डे से मारपीट करते हुए पथराव किया। जिसमें एक सिपाही, एक होमगार्ड व एक पीआरबी जवान घायल हो गया।ग्रामीणों ने रास्ते में बुग्गी लगाकर लकड़ी व चारपाई डालकर जाम लगा दिया।इस सूचना के मिलने पर खैर, मडराक,लोधा व इगलास थानों का भी फोर्स पहुॅच गया।सीओ इगलास भी पीएसी के साथ पहुॅचे।ग्रामीणों को खदेड़कर बोलेरो व ट्राॅली को थाने भिजवाया,सीओ इगलास परशुराम सिंह ने बताया कि हमलावरों को चिन्हित कर उनके घरों पर दविश दी गई तथा कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। थाने के दरोगा अनिल कुमार की तहरीर पर गांव बरौला की प्रधान सोनिया,उसके पुत्र अर्जुन व अंकित,हिमांशु व मूली उर्फ करन, अन्नू,गुलवीर,राहुल व योगेश समेत 17 लोगों को नामजद तथा 50-60 अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …