कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक बारह सैनी स्ट्रीट मैं बालाजी पॉइंट के नाम से वीरेंद्र कुमार की जेंट्स के कपड़ों की दुकान है बराबर में ही गोदाम है जिसमें अचानक आज भीषण आग लग गई आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने गोदाम मालिक को सूचना देते हुए आग को बुझाने के लिए बाल्टियों और समरसेबिल से पानी डालना शुरू कर दिया सूचना पर पहुंचे वीरेंद्र कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।आग के कारणों का अभी पता नही।दीपावली पर और सालक को देखते हुए नया माल मंगाया गया था बड़ी मात्रा में उसमे से माल जलकर राख हो गया।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वार्ष्णेय युवा संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण सांत्वना देने घटना स्थल पर पहुंचे।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-कोतवाली क्षेत्र में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग दमकल ने पाया आग पर काबू
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …