Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-कूड़े में आग की सूचना पर दौड़ी नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच आग भुझायी

अलीगढ़-कूड़े में आग की सूचना पर दौड़ी नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच आग भुझायी


नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल को नगर आयुक्त कंट्रोल रूम सिटीजन व्हाट्सएप ग्रुप पर क्वार्सी बाईपास निकट धारा बस स्टैंड के निकट प्लॉट में पड़े कूड़े में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल नगर आयुक्त ने मौके पर दो पानी के छिड़काव की मशीनें भेजी और कूड़े की आग को भुजवाय। नगर आयुक्त ने एक बार फिर चेताया ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज आ जाएं नगर निगम अब कूड़ा जलाने वालों पर अपनी तीसरी आंख जमाए हुए हैं पकड़े जाने पर जुर्माने की कार्रवाई के साथ-साथ स्थानीय पुलिस चौकी अथवा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। नगर आयुक्त ने कहा वर्तमान प्रदूषण और फाग के लिए ऐसे लोग ही जिम्मेदार हैं इन लोगों के विरुद्ध क्षेत्रीय नागरिक नगर निगम कंट्रोल रूम दूरभाष 7500441344 अथवा मीडिया सहायक अहसान रब के वाट्सएप नं 9568001883 पर सूचना दे सकते है। वहीं सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों को फील्ड में उतरने और ऐसे अज्ञात लोगों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …