इगलास विधानसभा उपचुनाव के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम इगलास अंजनी कुमार सिंह ने परिणाम की घोषणा करते हुए भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी को निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया। विजय प्राप्त करने के बाद राजकुमार सहयोगी ने मीडिया से रूबरू हो कर कहा कि यह मेरी जीत नहीं है यह जीत जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा,सांसद अलीगढ़,सांसद हाथरस,सभी विधायकों,पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्री जनता की जीत है। उपचुनाव में कांग्रेस सहित पांच प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये।कुल मतदाताओं 3,74,733 में से 39.06 फीसदी मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। यानि 1,46,457 मत पड़े। इसमें भाजपा प्रत्याशी राज कुमार सहयोगी को 75,673 मत,बसपा प्रत्याशी अभय कुमार को 49,736 मत,कांग्रेस के प्रत्याशी उमेश् कुमार को 10795 मत, लोकदल के प्रत्याशी मुकेश कुमार को 4796 मत,स्वतंत्र जनता पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह को 1087 मत,भारतीय भाई चारा पार्टी के विकास कुमार को 505 मत,राष्ट्रीय समाज शोषित पार्टी के हरीश कुमार को 2762 मत मिले।
Tags report from lucknow by premranjan dey
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …