Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़ -कन्या सुमंगला योजना का कलक्ट्रेट में हुआ शुभारंभ

अलीगढ़ -कन्या सुमंगला योजना का कलक्ट्रेट में हुआ शुभारंभ


कन्या सुमंगला योजना का कलक्ट्रेट में हुआ शुभारंभ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी जिलों के लिए ‘कन्या सुमंगला योजना’ की शुरुआत कर दी है।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।धनतेरस के अवसर पर उन्होंने बालिकाओं को लिए 1200 करोड़ रुपये की इस योजना की शुरूआत की।इससे हर जिले की करीब 500 बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा।महिला कल्याण विभाग की ओर से लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने योजना व पोर्टल को लॉन्च किया।इसके साथ ही जिला प्रोवेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कन्या सुमंगला योजना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसमें बालिकाओं को योजनाओं का लाभ प्रदान किया है।इस मौके पर एडीएम प्रशासन कृष्णलाल तिवारी,एडीएम राकेश कुमार मालपाणी,सीएमओ डॉ.एमएल अग्रवाल, डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा,बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे,शिव नारायण शर्मा रेलवे सदस्य,मानव महाजन,गौरव शर्मा,महिला कल्याण विभाग से हितेश कुमारी,वर्षारानी शर्मा,नीतू सारस्वत,वन्दना शर्मा,रेशमा, सीमा,सुमित्रा आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …