थाना इगलास क्षेत्र के गांव मई में एक पखवाड़ा पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही सामने आई है।इसको लेकर एसएसपी ने इगलास इंस्पेक्टर व चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।इगलास क्षेत्र के गांव मई में 8 अक्टूबर को चंद्रवीर (52वर्ष) और उनके बेटे भूरा (32वर्ष) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।चंद्रवीर पक्ष का गांव के ही दूसरे पक्ष से संपत्ति पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था।पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था।जांच में पता चला है कि उस वक्त पुलिस ने दोनों पक्षों को लेकर पाबंद कर दिया था।यदि पाबंद करने के साथ दोनों पक्षों को शांति भंग में जेल भेज दिया जाता तो शायद दोबारा हत्याकांड नहीं होता। हालांकि पुलिस की यह लापरवाही घटना के बाद ही सामने आई आ गई थी,लेकिन उस वक्त उपचुनाव के चलते आचार संहिता लगी होने के कारण कार्यवाही नहीं हो सकी थी।शनिवार को एसएसपी आकाश कुलहरी ने इगलास इंस्पेक्टर डीएस त्यागी व चौकी प्रभारी यतेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …