Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- एक नवंबर से लागू होगी व्यवस्था,डिजिटल मोड उपलब्ध नहीं कराया तो रोजाना ₹5000 लगेगा जुर्माना

अलीगढ़- एक नवंबर से लागू होगी व्यवस्था,डिजिटल मोड उपलब्ध नहीं कराया तो रोजाना ₹5000 लगेगा जुर्माना


जिन कारोबारियों का सालाना टर्नओवर 50 करोड़ रुपये से अधिक है,उन्हें ज्यादा से ज्यादा भुगतान डिजिटल मोड में प्राप्त करने होंगे।यह व्यवस्था 1 नवंबर से लागू होने जा रही है।यदि किसी कारोबारी अथवा सेवा प्रदाता ने भुगतान के लिए डिजिटल मोड की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई तो ₹5000 प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।जुर्माने की यह कार्यवाही आयकर विभाग करेगा।इसी वर्ष बजट में इसका प्रावधान किया गया था।कॉर्पोरेट मामलों के जानकार सीएस आदेश टंडन ने बताया कि टर्नओवर 31 मार्च 2019 को समाप्त होने वाले वर्ष का माना जाएगा।कारोबारियों के मामले में 50 करोड़ रुपये टर्नओवर माना जाएगा,जबकि सेवा प्रदाता के मामले में 50 करोड़ रुपये कुल प्राप्तियां मानी जाएगी। कारोबारियों को डिजिटल भुगतान के सारे विकल्प उपलब्ध कराने होंगे और किसी भी माध्यम से डिजिटल भुगतान स्वीकार करना होगा।हालांकि यदि क्रेता खुद ही डिजिटल भुगतान नहीं करता तो यह अनिवार्यता लागू नहीं होगी।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …