Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-उप्र अपराध निरोधक समिति लखनऊ द्वारा महानगर अपराध निरोधक कमेटी अलीगढ़ इकाई की घोषणा की गई

अलीगढ़-उप्र अपराध निरोधक समिति लखनऊ द्वारा महानगर अपराध निरोधक कमेटी अलीगढ़ इकाई की घोषणा की गई


उप्र अपराध निरोधक समिति लखनऊ द्वारा महानगर अपराध निरोधक कमेटी अलीगढ़ इकाई की घोषणा की गई।आज के.के. आई.टी.आई. गूलर रोड,अलीगढ़ पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला मंत्री/ जिला पर्यवेक्षक ताहिर हुसैन ने कहा कि हाफिज वसीम को जिला तथा नदीम खान को जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। महानगर सचिव मुकेश कुमार दीक्षित को मनोनीत किया गया तथा महानगर कमेटी का गठन किया गया।जिसमें कि गजेंद्र सिंह यादव को (सहायक सचिव), अशोक कुमार को (विशेष सचिव),डॉ दिनेश वशिष्ठ को (प्रभारी सचिव),मनोज चौधरी को (वशिष्ठ संगठन मंत्री),मुकेश कश्यप को (संगठन मंत्री) तथा हरकेश सूर्यवंशम को (कोषाध्यक्ष) मनोनीत किया गया। जिला मंत्री ताहिर हुसैन ने बताया कि कमेटी 1938 से उप्र के प्रत्येक जिले में जेल मैनुअल के अंतर्गत शासन एवं प्रशासन का सहयोग करती आ रही है।मंडल सचिव महेश राजपूत एवं जिला मंत्री ताहिर हुसैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा।सभी जिला व नगर वासियों से शांति व सद्भावना आपस में बनाए रखने की अपील की।सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …