इगलास। क्षेत्र में इन दिनों डेंगू बुखार ने अपने पैर पसार लिए हैं। शुक्रवार की देर रात डेंगू बुखार से एक बालक की मौत हो गई।इगलास के मुहल्ला तकिया निवासी आस मुहम्मद के बेटे सोहेल(10 वर्ष)को गुरुवार को बुखार आया था। जांच कराई तो डेंगू की पुष्टि हुई।पहले उसे नगर के एक प्राइवेट डाक्टर को दिखाया गया।यहां से अलीगढ़ रेफर कर दिया।परिजनों ने बताया कि बालक की मात्र 18 हजार प्लेट्स रह गई थी।अलीगढ़ भी डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। उसे इलाज के लिए नोएडा लेकर गए थे।शुक्रवार की देर रात्रि नोएडा के अंबेडकर हास्पीटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …