जनकपुरी स्थित मनी लाइव बैंकिंग ऑफिस में चोरों ने ताले तोड़कर लाखों की चोरी कर ली।
चोर ताला तोड़कर हजारों का सामान ले गए।नकदी के साथ सामान भी ले गए चोर।मनी लाइव के ऑफिस रोजना की तरह गुरुवार को समय से बंद हुआ था, लेकिन चोरों ने रात में इस ऑफिस को निशाना बना लिया।
चोरों ने मैन गेट का ताला तोड़कर यहांं रखे तीन लाख रुपये, सीसीटीवी कैमरे,लेपटॉप, मॉनिटर,एलईडी,चांदी के सिक्के चोरी कर लिए।चोरों ने ऑफिस तथा इलाके में लगे हुए तमाम सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर डाला है।
मौके पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी।