रामघाट रोड पर आइसीआइसीआई बैंक लिमिटेड, निकट विक्रम कॉलोनी की नई शाखा का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि उद्योगपति धनजीत वाड्रा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि यह शाखा बैंक उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देगी, साथ ही उद्योग व कारोबार को विकसित कराने में अग्रणी भूमिका निभाएगी।बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मो.इमान ने कहा कि बैंक बेहतर से बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।इस शहर में यह पांचवीं शाखा होगी मुख्य विक्रम कॉलोनी में आइसीआइसीआई बैंक की शाखा का उद्घाटन करते उद्योगपति धनजीत वाड्रा ब क्षेत्रीय प्रबंधक मो. इमान अतिथि का स्वागत नवागत शाखा के प्रबंधक गोपाल वार्ष्णेय ने बुके भेंट कर किया।इस मौके पर राजकुमार सिंह,ललितेश वर्मा सहित बैंक के अन्य ऑफिसर मौजूद रहे।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- आइसीआइसीआई बैंक की नई शाखा का उद्योगपति धनजीत वाड्रा ने फीता काटकर किया शुभारंभ
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …