Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-अयोध्या फैसले को लेकर मेयर मो. फुरकान ने शहर के नागरिकों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की

अलीगढ़-अयोध्या फैसले को लेकर मेयर मो. फुरकान ने शहर के नागरिकों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की


योध्या फैसले को लेकर मेयर मो. फुरकान ने गुरुवार को शहर के नागरिकों से आपसी भाईचारे की अपील की है।शमशाद रोड स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेयर मो. फुरकान ने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला आए उसका सभी को सम्मान करना चाहिए।मेयर ने गुरुवार को कहा कि कोर्ट फैसले को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं होनी चाहिए।दोनों पक्षों के लोगों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि शहर की शांति व्यवस्था कायम रहे।कहा कि फैसले को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए।सोशल मीडिया पर संयम बरतें,कोई ऐसी पोस्ट न डालें जिससे भावनाओं को ठेस पहुंचे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …