Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- अमुवि के विमेंस कॉलेज में चार दिवसीय कॉलेज फेस्ट का हुआ उद्घाटन

अलीगढ़- अमुवि के विमेंस कॉलेज में चार दिवसीय कॉलेज फेस्ट का हुआ उद्घाटन


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीमेंस काॅलिज में चार दिवसीय ‘काॅलिज फैस्ट’ का भव्य उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर आज़रमीदुख़्त सफवी ने छात्राओं को बडे़ सपने देखने का परामर्श देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन की सराहना की।इस बार काॅलिज फैस्ट का आयोजन अब्दुल्लाह परिसर में प्रथम गल्र्स बोर्डिंग हाउस की आधारशिला रखे जाने की वर्षगांठ के अवसर पर हुआ। इससे पूर्व प्रोफेसर आज़रमीदुख़्त सफवी ने काॅलिज की प्राचार्या प्रोफेसर नईमा खातूनए प्रोफेसर शबाना हमीद तथा प्रोफेसर नीलम फरज़ाना के साथ काॅलिज आॅडीटोरियम में फैस्ट का रिबिन काट कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर आज़रमीदुख़्त सफवी ने कहा कि छात्रायें बडे़ सपने देखे तथा उन्हें साकर करने के लिये गंभीरता तथा जूनून के साथ प्रयास करें।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …