अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एएमयू गर्ल्स स्कूल में सतर्कता जागरूक सप्ताह के तहत भाषण प्रतियोगिता,स्लोगन लेखन प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता के अलावा पैनल चर्चा और वाकथोन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा स्कूल की प्रिन्सिपल आमना मलिक ने शिक्षकों व छात्राओं और गैर शिक्षक कर्मियों को अखण्डता की शपथ दिलाई गई,भाषण प्रतियेागिता में आफिया सरफराज प्रथमए इकरा शेख व मरियम अब्दुल्लाह द्वितीय साक्षी शर्मा तृतीय तथा प्राची जैन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में आफरीन फातिमा प्रथम नाजिरा नजम द्वितीय रकशंदा नाहीद तृतीय तथा छवि शर्मा व शिफाली सिंह जादौन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये।निबंध लेखन प्रतियोगिता में सामियां शकील व जेहरा फातिमा प्रथमए शीबा खान द्वितीय तथा भव्य सक्सैना को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। क्विज प्रतियोगिता में दानियां साजिद व कायनात हुसैन प्रथमए सुमैरा द्वितीय तथा इरमिना जावेद व शबे नूर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …