Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार आशीष निगम के भाई का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन,आज रात्रि में ही होगा दाह संस्कार।

अलीगढ़-अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार आशीष निगम के भाई का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन,आज रात्रि में ही होगा दाह संस्कार।


समाचार पत्र अमर उजाला के कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार आशीष निगम के बड़े भाई मनीष निगम का अभी-अभी लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज दिन बुधवार को ही रात 10 बजे किशनपुर स्थित शमशान गृह में किया जाएगा। शव यात्रा विद्या नगर, कुंजीलाल दालसेव वाली गली में नेत्र ज्योति अस्पताल के बराबर स्थित आवास से जाएगी।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …