अयोध्या विवाद को लेकर आने वाले संभावित फैसले के बाद शहर में अमन-चैन रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए शहर को 25 सेक्टरों में बांट दिया गया है।दो पारियों में मजिस्ट्रेट तैनात किये गए है। पहली पाली सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक होगी।दूसरी पाली रात 8:00 से सुबह 8:00 तक होगी।मजिस्ट्रेटो के साथ पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगा।रविवार से ही है आदेश लागू हो कर अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा।उच्च अफसर भी अब सक्रिय रूप से भ्रमण करते रहेंगे।पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यहां भी डीएम एसएसपी ने मुस्लिम व हिंदू समाज के साथ बैठक की।सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।शनिवार को डीएम चंद्र भूषण सिंह ने मिश्रित आबादी वाले कोतवाली,सासनी गेट व देहली गेट क्षेत्र में सबसे अधिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। इसके अलावा रसलगंज,सिविल लाइन,क्वार्सी,गांधी पार्क में भी मजिस्ट्रेट लगे हैं।रविवार से यह आदेश लागू हो जाएगा,जो अग्रिम आदेश तक रहेगा।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- अमन चैन बनाए रखने के लिए अयोध्या फैसले से पहले 25 सेक्टरों में बांटा शहर
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …