Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-अतरौली तहसील राजस्व टीम ने मोहकमपुर में मौके पर जाकर भूमि विवाद की समस्या का निस्तारण

अलीगढ़-अतरौली तहसील राजस्व टीम ने मोहकमपुर में मौके पर जाकर भूमि विवाद की समस्या का निस्तारण


एसडीएम अतरौली अनिरुद्ध प्रताप सिंह के निर्देश पर राजस्व टीम ने मोहकमपुर दादों में चकमार्ग की पैमाइश कर समस्या का निस्तारण किया।तथा ग्राम रूपान को समस्या रहित बनाने के लिए टीम द्वारा समस्याओं को चिन्हित किया गया।इसके साथ ही एसडीएम अतरौली अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश कराजस्व टीमों को मौके पर भेज कर भूमि विवाद से सम्बन्धित जो भी प्रकरण है त्वरित निस्तारण किया जा रहा है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसमे किसी भी प्रकार की
लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …