अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा का दीप से जले दीप कार्यक्रम चित्रगुप्त व कलम दवात पूजन के साथ रामघाट रोड स्थित एक निजी होटल में बुधवार को आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ संस्था की सचिव अंजू सक्सेना व संगठन सचिव नीना सक्सेना ने की।अध्यक्षा डॉ नीलम श्रीवास्तव ने पर्यावरण पर सकारात्मक सोच पर प्रकाश डाला।संस्था की मुख्य संरक्षक अनीता जौहरी ने बताया कि समयबद्धता पुरस्कार संगीता माथुर को,गेम का प्रथम वर्षा व द्वितीय पुरस्कार गीता जौहरी को उपाध्यक्ष डॉ आभा जौहरी,संस्था की मार्गदर्शक दीपाली बरियार व डॉक्टर सरिता माथुर ने प्रदान किया।इस मौके पर सदस्यों ने शुभ्रा,ममता के साथ कैंडल गेम्स व नीना के साथ तंबोला खेलकर बहुत से प्राइज जीतकर लुत्फ उठाया।इस अवसर पर संगीता माथुर,आशा,अमिता,पूनम,वर्षा, प्रीति,प्रियंका,निशा,मधु,वंदना, गीता,शशि,सुधा आदि उपस्थित रहीं।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया आयोजित
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …