देश के पहले डिफेंस कॉरिडोर में अलीगढ़ सबसे अहम केंद्र होने जा रहा है।यहां डिफेंस रिसर्च फैसिलिटी सेंटर की स्थापना की जाएगी।इसमें रक्षा उपकरणों में प्रयुक्त कलपुर्जों की डिजाइन तैयार की जाएगी।अलीगढ़ से शुरू होकर आगरा,झांसी, चित्रकूट,कानपुर व लखनऊ तक विकसित होने वाले इस कॉरिडोर में एक ही डिफेंस रिसर्च फैसिलिटी सेंटर स्थापित होना है। अत्याधुनिक तकनीक वाले इस सेंटर को अलीगढ़ में स्थापित करने की योजना उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) में शामिल है।इसका सीधा लाभ यहां के कारोबारियों को होगा। विशेषज्ञों के अनुसार सेंटर में परीक्षण की सुविधा के चलते देसी-विदेशी निवेशक भी अलीगढ़ को इकाई स्थापित करने के लिए वरीयता देंगे।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …