अयोध्या:-
हाल ही में ताजा मामला मण्डल के थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या का प्रकाश में आया है जहां पर नियुक्त कांस्टेबल मुंशी विजयबहादुर यादव की दबंगई का है जोकि आये दिन क्षेत्र की जनता से पैसा वसूलना,थाने पर आने वाले पीड़ितों से बतमीजी से बात करना,जातिवाद करना उक्त मुंशी का यही कार्य लगातार जारी हैं। थाना क्षेत्र की जनता द्वारा SSP महोदय से कई बार शिकायत करने पर उक्त मुंशी का ट्रांसफर नवंबर 2019 को थाना गोशाईगंज से कोतवाली अयोध्या हो गया था, लेकिन दबंग मुंशी की पहुंच इतनी थी कि पुनः ट्रांसफर रुकवा दिया गया। लेकिन फिर भी उक्त मुंशी की कार्यशैली मे कोई सुधार न हुआ। जिसके बाद पुनः थाना क्षेत्र की जनता द्वारा SSP महोदय से शिकायत करने पर उक्त मुंशी का ट्रांसफर 19.05.20 को थाना गोशाईगंज से कोतवाली अयोध्या हो गया था। लेकिन 21.05.20 को उक्त मुंशी द्वारा अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते पुनः ट्रांसफर आदेश को निरस्त करवा दिया गया।
क्षेत्र की जनता के साथ साथ थाने में तैनात कांस्टेबल से लेकर दरोगा तक इस मुंशी से परेशान हैं लेकिन किसी के क्या हिम्मत कि दबंग मुंशी के विपक्ष में खुलकर बोल सके, दबंग मुंशी का खौफ इतना की संबंधित थाना के कांस्टेबल ने हमारे हां संवाददाता से फोन कर बातचीत में बताया साहब मेरा व सभी स्टाफ पीड़ितों का नाम सामने ना रखा जाए नहीं तो हम सबके लिए दिक्कत खड़ी हो जाएगी।
अब यहां पर कई सारे सवालिया निशान खड़े होते हैं-
SSP महोदय द्वारा बार- बार ट्रांसफर किया जाता है और फिर क्यों निरस्त कर दिया जाता है ऐसा क्यों?
क्या मुंशी के राजनीतिक संबंधों रसूख के आगे नतमस्तक है एसएसपी?