अमेठी-
संग्रामपुर विकास खण्ड के ग्रामसभा अम्मरपुर मे शैलेंद्र वर्मा और जगन्नाथ वर्मा की ने डी एम से ग्रामसभा में विकास कार्यो में हुए कार्यो में अनियमितता की शिकायत की थी।
शिकायत पर डी एम ने जांच कमेटी का गठन किया था जो जांच टीम अम्मरपुर ग्रामसभा में प्रत्येक बिंदुओं पर जांच की गई रिबोर,तलाब,शौचालय की शिकायत पर जांच की गई जिसमें शौचालय में बनी एक गड्ढे का शौचालय पाया गया जो कि टूटा पाया गया।किसी शौचालय में ऊपरी कंडी तक रखे गए है अब देखना ये है कि जांच के बाद क्या रिपोर्ट आती है।
जांच अधिकारी ने बताया कि हमने जांच कर ली है और हम अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपेंगे।