Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया

अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया


अमेठी/उत्तर प्रदेश:- 

उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है, अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला अमेठी जिले के एक गांव के दलित प्रधान के पति को ज़िंदा जलाने का मामला प्रकाश आई है, जहां पीड़ित शख्स 90 फीसद जली हालत में गांव के ही एक ऊंची जाति के शख्स के घर के हाते में मिला, लेकिन अस्पताल जाते हुए उनकी मौत हो गई।

प्रधान ने गांव के ही पांच लोगों पर पति को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है,पीड़ित के  परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पाँच व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अमेठी जिले के बंदुहिया गांव की प्रधान छोटका के पति अर्जुन गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे गांव के चौराहे पर चाय पीने गए थे लेकिन वह लौट कर नहीं आए, प्रधान छोटका का आरोप है कि गांव के कृष्ण कुमार तिवारी और उनके चार साथी उन्हें चौराहे से उठा ले गए और अपने घर के हाते में जिंदा जला दिया, साथ ही प्रधान का आरोप है कि कृष्ण कुमार उन्हें धन उगाही के लिए धमकी देते थे, उनका कहना था कि प्रधान के पास काफी सरकारी पैसा आता है जिसमे उन्हें हिस्सा दिया जाए, ग्राम प्रधान के मुताबिक मेरे पास ऐसा कोई पैसा नहीं था जिसमे उन्हें हिस्सा दे सकूँ जिसके चलते वे रंजिश में मेरे पति को उन्होंने जिंदा जल दिया।

एसपी दिनेश सिंह ने एनडीटीवी से बात करते हुये कहा कि पुलिस को कल रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि प्रधानपति अर्जुन जली हालत में कृष्ण कुमार के हाते में पड़े हैं, उन्हें फौरन लोकल पीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, वहां से उन्हें सुल्तानपुर ज़िला अस्पताल में रेफर किया गया,लेकिन जब आज सुबह उन्हें वहां से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी।

अर्जुन के घर वालों ने जली हुई हालत में उनका बयान मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्ड किया है, जिसमें वह गांव के ही पांच लोगों का नाम ले रहे हैं जिन्होंने उन्हें जलाया था।

पीड़ित अर्जुन द्वारा दिये गए बयान में पांच लोगों जिनमे केके तिवारी, आशुतोष, राजेश, रवि और संतोष आदि के नाम लिए गए हैं।

 

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *