अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज पर्यावरण को पहुंचने वाले खतरों तथा जीव मण्डल में होने वाले बदलावों से जनसाधारण को अवगत कराने एवं पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित जागरूकता उत्पन्न करने के लिये आज एक रैली का आयोजन किया जिसमें विभिन्न विभागों के छात्र व छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। धरती बचाओ पौधे बचाओ कोई दूसरी धरती नहीं है, तथा प्रकृति नहीं तो भविष्य नहीं, जैसे स्लोगन हाथों में लिये छात्रों ने यह रैली अमुवि कैंटीन से लेकर बाब.ए.सैयद तक निकाली जिसके समापन पर अमुवि ड्रामा क्लब के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। रैली के आयोजकों में प्रमुख सारा दिलशाद ने कहा कि यह रैली निकालने का हमारा उद्देश्य अमुवि कैम्पस को भारत के दूसरे विश्वविद्यालयों के समक्ष एक रोल माडल के रूप में प्रस्तुत करना है तथा छात्रों से आग्रह है कि वह इस लक्ष्य को पूरा करने में पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित जो भी सामान एवं सरल उपाय हैं वह उनको अपने जीवन में उतारें।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …