Breaking News
Home / मूवी मसाला / अभिनेता बाजीराव बब्बन यादव और सपना सिंह ने कंप्लीट की हिंदी फिल्म चाहत की शूटिंग

अभिनेता बाजीराव बब्बन यादव और सपना सिंह ने कंप्लीट की हिंदी फिल्म चाहत की शूटिंग


साईनाथ इंटरनेशनल बैनर तले प्रस्तुत फिल्म चाहत की शूटिंग हुई कंप्लीट | जिसमें बाजीराव बब्बन यादव और सपना सिंह मुख्य भूमिका में हैं| वही बब्बन और सपना ने बताया की हिंदी फिल्म चाहत एक पारिवारिक फिल्म है | इसमें काम करके बहुत मजा आया | इस फिल्म की पटकथा इतनी बेहतरीन है जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी | बाकी हम सभी अपने अपने हिस्से की मेहनत पूरी ईमानदारी के साथ की है | फिल्म कई मायने में खास होगी इसलिए दर्शकों से अपील है कि आप यह फिल्म जरूर देखिएगा |

बीते दिनों इस फिल्म की शूटिंग प्रयागराज में हुई थी जिसके बाद अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है | इस फिल्म का ट्रेलर बहुत जल्द ही रिलीज किया जाएगा और फिल्म के रिलीज की डेट भी जल्द बता दिया जाएगा I इस फिल्म के निर्देशक सुधीर सिन्हा है उन्होंने बताया की फिल्म चाहत एक शानदार फिल्म है| इसमें कॉमेडी , ड्रामा और इमोशन का तड़का है और यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी और दर्शकों से आग्रह है कि फिल्म को जरूर देखें| इस फिल्म के निर्माता अनिल श्रीवास्तव और सह निर्माता संतोष यादव है I

About India Dainik

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *