Breaking News
Home / देश / अब हेलीकॉप्टर से करें मथुरा और वृंदावन के दर्शन, हेलीकॉप्टर सेवा शुरू…

अब हेलीकॉप्टर से करें मथुरा और वृंदावन के दर्शन, हेलीकॉप्टर सेवा शुरू…


उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मथुरा, वृन्दावन व कुंभ की यात्रा का हवाई आनन्द लेने के लिए प्राइवेट कम्पनी पारस एविएसन ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है, जिसमें वृन्दावन परिक्रमा को भी शामिल किया गया है। कम्पनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर विशाल जैन ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्वाय राइड के नाम से शुरू की गई यह सेवा वृन्दावन से शुरू होकर वृन्दावन में ही समाप्त होगी, इस यात्रा के तहत वृन्दावन के सभी प्रमुख मन्दिरों को शामिल किया गया है। प्रेम मन्दिर से शुरू की गई हवाई सेवा के तहत परिक्रमा मार्ग को भी लिया गया है, लेकिन कंपनी का मुख्य फोकस वृन्दावन कुंभ होगा, जिसमें श्रद्धालु न केवल कुंभ को देख सकेंगे बल्कि नवनिर्मित देवरहा घाट, शाही स्नान एवं यमुना महारानी के दर्शन भी कर सकेंगे।

साथ ही कंपनी के निदेशक ने बताया कि पांच छह मिनट की यह सेवा विशेषकर उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो वृद्ध हैं या आथ्रार्इटिस जैसे रोगों से ग्रसित होने के कारण न तो वृन्दावन की परिक्रमा कर सकते है और न ही वृन्दावन कुभ में पैदल चल सकते हैं। साथ ही विशाल जैन ने बताया कि टिकट हेलीपैड पर ही मिलेगा तथा एक बार में चार लोग ही इस सेवा का आनन्द ले सकेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे से शाम छह 6 बजे तक चलने वाली यह सेवा युवाओं के लिए एक आकर्षक ज्वाय राइड सिद्ध होगी क्योंकि हेलीकॉप्टर पर बैठकर जमीन की चहल पहल देखने का अपना अलग ही आनन्द है तो सीनियर सिटीजन वृन्दावन कुंभ की भव्यता का आनन्द ले सकेंगे।

About India Dainik

Check Also

MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98वर्ष की उम्र में निधन।

🔊 पोस्ट को सुनें नई दिल्ली :- आइकॉनिक मसाला ब्रांड MDH (महाशिव दी हट्टी) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *