वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि के आदेशानुसार अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतरौली पुलिस को पिन्टू उर्फ गोविन्दा पुत्र मदनलाल नि. नगाइचपाडा अतरौली की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी । थाना जवां क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला जिसकी शिनाख्त मृतक के भाई व परिवजनो द्वारा की गयी, मृतक के भाई रवि कुमार पुत्र मदनलाल नि.नगाइचपाडा ने थाने पर आकर तहरीर दी जिसमें वादी के भाई की उसकी भाभी गीता व उसके प्रेमी गौतम चौहान के अवैध सम्बन्ध के कारण होना बताया।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रायपुर के पास से अभियुक्त गौतम चौहान पुत्र राधे चौहान निवासी पुराना थाने के पास स्टेट बैक के सामने रामघाट थाना रामघाट बुलन्दशहर,गीता देवी पत्नी पिन्टू उर्फ गोविन्दा निवासी नगाइचपाडा अतरौली को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया
🔊 पोस्ट को सुनें अमेठी/उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले …