बाराबंकी/फतेहपुर:-
जहां पूरे देश में खुशियों का जश्न मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आग ने स्टील की दुकान चला रहे अनिल कुमार की चेहरे की मुस्कान छीन ली।
ताजी घटना जिले के तहसील फतेहपुर के थाना बड्डूपुर के अन्तर्गत संगम चौराहा(टाड़वा का पुल) टडवा गदमानपुर में घटना घटित हुई जहां पर अनिल कुमार s/o अमर सिंह निवासी जगसेंडा जोकि स्टील बर्तन की दुकान चलाते थे। दीपावली के पहले दिन 14/11/2020 को अपने पूरे परिवार के साथ दुकान बंद कर दीवाली मनाने अपने गांव गए थे। लेकिन रात्रि तक़रीबन 11 बजे दुकान पर लौटे तो बन्द दुकान से धुआं निकलता देख हैरत में पड़ गए, अनिल ने चिल्लाते हुए आग बुझाने हेतु मदद की गुहार लगाई जिसके बाद मुश्किल से हिम्मत जुटा लोगों ने दुकान का शटर खोल आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप ले रखा था, आग की लपटें लगातार बढ़ती देख फायर ब्रिगेड के लिए 101 पर कॉल किया जिसके बाद तक़रीबन 30 मिनट में पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
साथ ही तुरंत मौके पर पहुंची डायल 112 ने भी पूरा सहयोग किया।
दुकान के मालिक अनिल के मुताबिक उन्होंने दुकान में अपनी पूरी पूंजी लगा रखी थी साथ ही कुछ पैसे कमी देख आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से ऋण लेकर भी दुकान में लगा रखा था।
दुकान में आग लगने से दुकान मालिक के चेहरे पर काफी मयूषी छाई है, कि जमा पूंजी तो गई ही साथ ही कर्ज का बोझ भी सर पर है उसे चुकाऊंगा कैसे।