Breaking News
Home / खेल / अगली सीरीज से भी धोनी की छुट्टी तय, पंत को ही मिलेंगे मौके

अगली सीरीज से भी धोनी की छुट्टी तय, पंत को ही मिलेंगे मौके


नई दिल्ली – महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास पर फैसला नहीं किया हो, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से धर्मशाला में शुरू हो रही भारत की तीन मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज की टीम में उनके चुने जाने की संभावना नहीं है। सीरीज के लिए टीम का चयन चार सितंबर को होने की उम्मीद है। अन्य दो मैच मोहाली (18 सितंबर) और बंगलूर (22 सितंबर) में खेले जाएंगे। पूरी संभावना है कि वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने वाली टीम को बरकरार (फिटनेस को देखते हुए) रखा जाए।

टीम चयन के लिए चयन समिति अक्तूबर 2020 में आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व टी-20 को ध्यान में रखना चाहती है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि विश्व टी-20 के पहले मैच से पहले भारतीय टीम केवल 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी और चयनकर्ता स्पष्ट हैं कि यह आगे बढ़ने का समय है। उन्होंने कहा कि वह सीमित ओवरों के लिए विशेषकर टी-20 के लिए तीन विकेटकीपरों का पूल तैयार करने की योजना बना रहे हैं।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई अधिकारी या चयन समिति उनकी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए धोनी से बात करेंगे या नहीं जैसा कि उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से पहले किया था, जब पूर्व कप्तान ने सूचित किया था कि वह प्रादेशिक सेना में अपनी रेजिमेंट के लिए काम करने के मद्देनजर ब्रेक लेना चाहते हैं। अधिकारी ने कहा कि संन्यास लेना व्यक्तिगत फैसला है और चयनकर्ताओं को या फिर किसी को भी इस पर फैसला करने का अधिकार नहीं है, लेकिन उनके पास 2020 विश्व टी-20 के लिए रोडमैप तैयार करने का पूरा अधिकार है और इसके अंतर्गत ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके देना शामिल है।

ऋषभ के बाद किशन होंगे विकल्प, सैमसन पर भी नजर

सूत्रों के मुताबिक चयन समिति का दूसरा विकल्प इशान किशन और तीसरा विकल्प संजू सैमसन होंगे। सैमसन की बल्लेबाजी पंत और भारत ए के नियमित खिलाड़ी इशान किशन के बराबर मानी जाती है। पंत सभी प्रारूपों में पहला विकल्प बने रहेंगे, क्योंकि चयनकर्ता फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन को भी ध्यान में रखेंगे। चयन समिति के कुछ सदस्य इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए सीरीज के लिए तिरुवनंतपुरम में रहेंगे और सैमसन के प्रदर्शन को देखेंगे, क्योंकि उन्होंने अंतिम दो लिस्ट-ए मैचों के लिए टीम में जगह बनाई है। जहां तक बल्लेबाजी का संबंध है, तो चयन समिति का मानना है कि सैमसन शीर्ष स्तर के क्रिकेट के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग में अब भी सुधार हो रहा है।

 

About admin

Check Also

सचिन को ट्रोल करने वाली आईसीसी पर फूटा गुस्सा

🔊 पोस्ट को सुनें नई दिल्ली – वर्ल्डकप फाइनल में बेन स्टोक्स की साहसिक पारी पर …