Breaking News
Home / देश / ‘अगर मुझे मार कर मिटती हो नफ़रत तुम्हारी तो खुद चलकर आऊंगा तुम तक’

‘अगर मुझे मार कर मिटती हो नफ़रत तुम्हारी तो खुद चलकर आऊंगा तुम तक’


पॉलिटॉक्स न्यूज. दिल्ली हिंसा की आग देश की राजधानी में जरुर ठंडी पड़ने लगी है लेकिन उसकी धधक अभी तक कम नहीं हुई. दिल्ली के आधा दर्जन इलाकों में हिंसा की वो आग लगी जिसकी तपन में पूरा देश ही नहीं बॉलीवुड भी जल उठा. ये एक सांप्रदायिक हिंसा थी जिसके तार सियासत से जुड़े होने की बात कही जा रही है. ये सियासी घटनाक्रम का असर था या नहीं, इसकी तो जांच चल रही है लेकिन दिल्लीवासी अब तक डर से बाहर नहीं आ पाए हैं. कुछ लोगों ने तो इस हिंसा को 1984 के दंगों के समतुल्य तक बता दिया. दिल्ली हिंसा को लेकर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी तंज कसा है और दंगों को लेकर हो रही सियासत पर शायरी भरे अंदाज में अपनी बात रखी जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

अपने अधिकारिक टवीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए ​सुशांत सिंह ने लिखा, ‘थक गए होंगे तुम, सांस ले लो ज़रा. हिसाब लगा लो कि टोपी वाला था या था तिलक वाला वो जो मरा.अब भी जी नहीं भरा? मुझे मार कर मिटती हो नफ़रत तुम्हारी, तो खुद चलकर आऊंगा तुम तक ये वादा है मेरा. बस इतनी मोहलत देना ऐ दोस्त कि जो घर तोड़े हैं तुमने, उनमें से कुछ तो मैं फिर बना दूं जरा’.

गौरतलब है कि सीएए के विरोध में 24-25 फरवरी को दिल्ली के उत्तरी-पूर्वी इलाके में जमकर हिंसा हुई थी. इस दंगे में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 200 लोग घायल हैं. करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

About admin

Check Also

पतंजलि, बैद्यनाथ, डाबर, झंडू समेत सबके 22 सैंपल में CSE की जांच में 5 ही पास, शहद में चीनी की मिलावट

🔊 पोस्ट को सुनें नई दिल्ली:- देश की कई बड़ी नामी, आयुर्वेद का दावा करने …