ब्रिटिश की रहने वाली तारा हैनलॉन नाम की एक महिला विदेश भाग रही थी, अकेली भागती तो शायद पुलिस की गिरफ्त में न आती, पैसों से भरे पांच सूटकेस ले कर भाग रही थी, इस तरीके से भागने का मतलब है कि खुद को पकड़वाने का पूरा प्रयास करना।
इन पांच सूटकेसों में तकरीबन दो मिलियन डॉलर के आस पास भरे थे,मतलब साढ़े चौदह करोड़ रुपये लेकर तारा हैनलॉन दुबई के लिए का रही थी लेकिन एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सभी पैसों भरे बैग के साथ तारा को भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तारा के साथ में जा रही उसकी फ्रेंड भी पकड़ी गई,तारा हैनलान की यात्रा हीथ्रो एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर टर्मिनेट हो गई। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक इस साल वर्ष 2020 में एयरपोर्ट पर पकड़ी गई सबसे बड़ी रकम है ये। इतने सारे बैग होने के बाद भी हीथ्रो एयरपोर्ट पर तारा आराम से बे फिक्र चली जा रही थी लेकिन टर्मिनल 2 पर जब उसे रोका गया तो जरा सी भी हैरानी नहीं हुई, एयरपोर्ट अधिकारियों के द्वारा रोके जाने के दौरान तारा की दुबई जाने वाली फ्लाइट सामने होकर भी बहुत दूर थी। क्योंकि तारा पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी थी।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने उसे रोक कर उसके सामान की जांच की और उसके सामान में उनको कैश से भरे पांच बड़े सूटकेस मिले जिनको जब्त करते हुए मामले की जांच अब राष्ट्रीय अपराध एजेंसी के हाथ में दे दी गई है, सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि तारा को कम से कम चौदह सालों की जेल होगी।