Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव सलमान शाहिद ने मस्जिद में मय्यत रखने के लिए डी फ्रीजर किया दान

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव सलमान शाहिद ने मस्जिद में मय्यत रखने के लिए डी फ्रीजर किया दान


समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव सलमान शाहिद ने आज जीवनगढ़ गली नंबर 5 मुख्य मार्ग वाली मस्जिद में मय्यत (डेड बॉडी) रखने के लिए डी फ्रीजर दान किया।जिसकी क्षेत्र के लोगों द्वारा विगत दिनों मांग की गई थी।इस अवसर पर प्रदेश सचिव सलमान शाहिद द्वारा जीवनगढ़ की ही मस्जिद में नमाज अदा की गई।नमाज के उपरांत शाहिद द्वारा कहा कि मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं जो अल्लाह इस गरीब बस्ती की सेवा मेरे जैसे आम आदमी से ले रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा मुझसे एक डी फ्रीजर की मांग की गई थी।जो आज पूरी हो गई है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जीवनगढ़ से पार्षद आस मोहम्मद,पार्षद शाकिर,पार्षद नासिर अली चांद,पार्षद इमरान खान,दिलशाद खान,अनवर खान,गौरव तोमर,अब्बास भाई,मास्टर अनवर,डॉ जुबेर खान,नावेद खान,खुशनूर चच्चा, गुड्डू भाई,नासिर भाई आदि लोग मौजूद रहे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …