Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / *संजीत यादव कांड में पीड़ित परिवार के साथ मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे शिवमंगल सिंह को पुलिस द्वारा रोके जाने पर कई बार हुई तीखी नोकझोंक

*संजीत यादव कांड में पीड़ित परिवार के साथ मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे शिवमंगल सिंह को पुलिस द्वारा रोके जाने पर कई बार हुई तीखी नोकझोंक


कानपुर:-

*⏩संजीत यादव के परिजनों एवं ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भारी विरोध के बाद पुलिस अधीक्षक दक्षिण ने मुख्यमंत्री से मिलाने का लिखित में दिया व मजिस्ट्रेट ने लिया ज्ञापन*

*⏩संजीत यादव कांड पर प्रशासन के लिखित आश्वासन पर कार्रवाई ना होने पर ऑपरेशन विजय उठाएगा सख्त ऐतिहासिक कदम- शिवमंगल सिंह*

       गैर राजनीतिक अभियान “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} द्वारा 27 जुलाई 2020 को 7 मांगो वाला ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा गया था।
जिस पर संतोषजनक कार्रवाई ना होने पर आज पीड़ित परिवार के साथ “ऑपरेशन- विजय” के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री आवास के लिए पैदल मार्च किया।
पैदल मार्च करते ही भारी संख्या में संदीप यादव कांड पर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मंशा रखने वाली कानपुर की आम जनता उमड़ पड़ी, जिसको कंट्रोल करने के लिए कानपुर के कई पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जबरदस्ती पीड़ित परिवार एवं ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समर्थकों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर कई बार तीखी नोकझोंक हुई।

इंडिया दैनिक
अंत में कई पुलिस अधीक्षक  कानपुर व नगर मजिस्ट्रेट द्वारा हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री महोदय से समय लेकर मिलवाने का लिखित आश्वासन दिया व सात मांगों वाला ज्ञापन कानपुर नगर मजिस्ट्रेट ने लिया।
जिसके बाद “ऑपरेशन- विजय” के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीड़ित परिजनों के सगे संबंधियों एवं शुभचिंतकों द्वारा पीड़ित परिवार को मना कर प्रशासन द्वारा दिए समय का इंतजार करने का अनुरोध किया। जिसे पीड़ित परिजनों ने मान लिया।
लिखित आश्वासन देने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व मजिस्ट्रेट से वार्ता करते हुए “ऑपरेशन-विजय” के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यदि आप लोगों द्वारा दिए गए इस आश्वासन के बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है, तो “ऑपरेशन-विजय” भविष्य में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु सख्त व ऐतिहासिक कदम उठाएगा।

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *