Breaking News
Home / खास खबर / शिवमंगल सिंह ने बुराइयां मिटाने व गरीबों को निःशुल्क न्याय दिलाने हेतु अपने पूरे परिवार को एडवोकेट बनाने का लिया संकल्प

शिवमंगल सिंह ने बुराइयां मिटाने व गरीबों को निःशुल्क न्याय दिलाने हेतु अपने पूरे परिवार को एडवोकेट बनाने का लिया संकल्प


⏩टेक्निकल एजुकेशन से डिग्री करने के बावजूद घर के तीन सदस्य बने एडवोकेट व तीन कर रहे हैं एल एल बी-शिवमंगल सिंह

⏩शिक्षा की कोई उम्र नहीं सिद्ध करने व कानून के प्रति आम जनता की जागरूकता हेतु स्वयं पढ़ रहा हूं वकालत की पढ़ाई- शिवमंगल सिंह

⏩परेशान व अन्याय के शिकार लोगों को न्याय दिला कर राहत देना सबसे बड़ा पुण्य- शिवमंगल सिंह

⏩अन्याय के शिकार ना हो परेशान ऑपरेशन विजय की न्यायिक निशुल्क टीम है तैयार- शिवमंगल सिंह

⏩न्याय से वंचित व अन्याय के शिकार निसंकोच निशुल्क सहायता हेतु करें ऑपरेशन विजय से संपर्क- शिवमंगल सिंह

     सेना में सर्विस के दौरान कई बहादुरी व उत्कृष्ट सेवा के मैडलों से सम्मानित व गैर राजनीतिक देशव्यापी अभियान “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई.पी.) द्वारा देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने में बाधक सिस्टम को बदलने एवं गरीबों व असहायों को निःशुल्क न्याय दिलाने हेतु अपने घर के सभी सदस्यों को जिनकी बेसिक शिक्षा टेक्निकल होने के बावजूद एडवोकेट बनाने का फैसला किया।
अपने संबोधन में “ऑपरेशन- विजय” के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने कहा कि कई सामाजिक बुराइयां जो समाज के लिए बहुत ही खतरनाक है, जैसे शराब व नशा आदि जिन्हें सरकार व सरकारी सिस्टम का जबरदस्त समर्थन हासिल है, ऐसी सामाजिक बुराइयों के सशक्त समर्थन को कानूनी प्रक्रिया से बदलने व समाज के गरीब एवं असहाय जो तमाम प्रकार के अन्याय के शिकार हुए और सारी जिंदगी लड़ते-लड़ते न्याय से वंचित रहकर इस धरती से जा रहे हैं, ऐसे अन्याई सिस्टम को मिटाने एवं गरीब व असहाय को निशुल्क न्याय दिलाने हेतु अपने पूरे घर के सदस्यों को एडवोकेट बनाने का फैसला लिया। जिसके तहत आज हमारे दो बच्चे रजिस्टर्ड एडवोकेट, एक एडवोकेट व तीन अन्य सदस्य एल एल बी की पढ़ाई कर रहे हैं।

  उन्होंने कहा कि यह सिद्ध करने के लिए, कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती व आम जनता को कानूनी पढ़ाई की जागरूकता हेतु स्वयं 54 साल की उम्र में वकालत की पढ़ाई कर रहा हूं।
उन्होंने समस्त देशवासियों से आह्वान किया, कि गरीब असहाय व अन्याय के शिकार लोग निराश ना हो, निशुल्क कानूनी सहायता हेतु “ऑपरेशन-विजय” से संपर्क करें, ऑपरेशन-विजय बिना समाज से बुराइयों को जड़ से मिटाएं व अन्याय के शिकार लोगों को न्याय दिलाने वाली मजबूत प्रक्रिया बनाए किसी भी परिस्थिति में अपने कदम पीछे नहीं हटाएगा।

About admin

Check Also

सांसद सुखदेव ढींडसा ने पद्म भूषण लौटाते हुए कहा कि यह पुरस्कार बेकार है क्योंकि किसानों की अनदेखी की जाती है।

🔊 पोस्ट को सुनें नई दिल्ली :- शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के प्रमुख और राज्यसभा …