यूपी में कई शहरों में इंटरनेट बंद
अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ में इंटरनेट बंद
मऊ में भी इंटरनेट बंद कराया गया
सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर जारी
यूपी में इंटेलिजेंस विभाग फेल हो गया
इंटेलिजेंस विभाग के पास इनपुट नहीं था
कई जिलों में DM-SP की क्षमता पर सवाल
प्रशासनिक अक्षमता के चलते हालात बिगड़े
अक्षम, अयोग्य अफसरों ने मुश्किल बढ़ाई
मऊ
मऊ के कई इलाकों में अभी तनाव फैला है
मऊ में कल 5 घंटे तक उपद्रव हुआ था
मऊ में इंटरनेट भी बंद करा दिया गया है
अभी लोगों को निकलने से रोक रही पुलिस
मऊ में 24 से ज्यादा वाहन जलाए गए थे
हिंसा फैली तो पंगू बना था पुलिस-प्रशासन
पुलिस ने दंगाइयों को हल्के मे लिया था
मऊ में डीएम-एसपी ने तैयारी नहीं की थी
नोडल अफसरों का भी रवैया लापरवाही वाला
अलीगढ
नागरिकता कानून पर अलीगढ़ में उपद्रव
जमालपुर, ऊपरकोट, लाल डिग्गी में तनाव
हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ना पड़ा
पुलिस के खिलाफ अलीगढ़ में प्रदर्शन
दोदपुर और रसलगंज में भी तनाव फैला
अलीगढ़ में हालात तनावपूर्ण हो रहे हैं
नागरिकता कानून, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन।