Breaking News
Home / क्राइम / रंजिश के चलते पिटाई के बाद चाकू से घोंपकर अधिवक्ता की हत्या, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

रंजिश के चलते पिटाई के बाद चाकू से घोंपकर अधिवक्ता की हत्या, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार


लखनऊ:-

कृष्णानगर इलाके में मंगलवार रात पुरानी रंजिश को लेकर एक वकील की बुरी तरह पिटाई करने के बाद गले में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पिता ने बताया, कि हत्यारे गांजा की तस्करी से जुड़े से जुड़े थे,जिनका विरोध उनका अधिवक्ता पुत्र कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मृतक के पिता की तहरीर पर पाँच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने बताया, कि एक आरोपित को अरेस्ट कर लिया गया और चार आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।वहीं, पुलिस हत्या की वजह पुरानी रंजिश मान रही है। इस घटना से साथी वकीलों ने नाराजगी दिखाते हुए पुलिस व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की है।

पुलिस के मुताबिक कृष्णानगर के दामोदरनगर निवासी शिशिर त्रिपाठी (32) पेशे से अधिवक्ता थे। मंगलवार रात शिशिर बाइक से घर लौट रहा था, लेकिन दामोदर नगर चौराहे पर विनायक व अन्य चार ने उसे रोक लिया। पुराने मामले को लेकर पहले दोनों में बहस हुई। इसके बाद पांचों ने शिशिर पर हमना बोल दिया।

ईंट-पत्थर व डंडे से उसे बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद चाकू मार दिया। जिससे शिशिर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता गोपीचंद्र त्रिपाठी ने बताया,कि शाम पांच बजे एक लड़का मेरे बेटे को बुलाकर ले गया था। उसके बाद वह घर नहीं आया। रात में उनको बेटे के हत्या की सूचना मिली। उन्होंने मोनू तिवारी नाम के शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है।

मोनू गांजा बेचता है। पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपी अधिवक्ता विनायक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य लोगों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस का कहना हैै,कि शुरुआती जाँँच से पता चला है उधार के लेनदेन के कारण विवाद हुआ में हत्या हुई है।

आरोपी विनायक ठाकुर और एक अन्य नामजद वकील मोनू तिवारी के साथ शिशिर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। लेकिन कुछ समय से किसी बात को अनबन चल रही थी। मर्डर कारण यह भी हो सकता है।

 

About admin

Check Also

सीतापुर: जेई व लाइनमैन की लापरवाही के चलते 11000 हाईटेंशन लाइन से झुलसकर हुई ग्रामीण की मौत

🔊 पोस्ट को सुनें सीतापुर/बिसवां:- जिले की बिसवां तहसील के अंतर्गत आने वाले अलीपुर में …