Breaking News
Home / मनोरंजन / ये है मोहब्बतें के सेट पर रेयांश हैं ‘मेल इशिता’

ये है मोहब्बतें के सेट पर रेयांश हैं ‘मेल इशिता’


मुंबई। अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ‘ये हैं मोहब्बतें’ में कई सालों से इशिता का किरदार निभा रही हैं, लेकिन ये उनके सह-कलाकार रेयांश सिंह चड्ढा हैं जिन्हें शो के सेट पर ‘मेल इशिता’ के नाम से जाना जाता है।इस पर रेयांश का कहना है, ‘‘एक समय था जब सेट पर लोग मुझे मेल इशिता कहते थे, क्योंकि कहानी में मैं इकलौता ऐसा था जो यह देखने की कोशिश करता था कि परिवार ठीक है या नहीं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यदि कोई परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता तो मैं समझ जाता था कि यही वह इंसान है। इसलिए इशिता के बाद ऐसा करने वाला करण (उनका किरदार) ही था। वह परिवार की रक्षा करती थी और सभी की संरक्षक रही है। सभी में, मैं ही इकलौता ऐसा था जिसे अगर उसके परिवार की समस्या के बारे में पता लग जाता था और वह उनकी सुरक्षा के लिए आगे आता था।’’
जहां से इसकी शुरुआत हुई थी वहां से उसका किरदार काफी बदल गया था।

About admin