जिला अस्पताल मलखान सिंह के माल गोदाम साइड वाले दरवाजे पर कई दिनों से ताला लटका हुआ है।जिसके कारण कई मरीज और तीमारदार काफी परेशान हैं। पहले उस गेट की पत्ती टूटी हुई थी।उनके बीच में से होकर मरीज निकल जाया करते थे। लेकिन अब उन पर भी बेल्डिंग कर दी गई है।
हालत यह हो गई है कि गेट के ऊपर लगे नुकीले दार सरिया के ऊपर से जल्द निकलने की फिराक में कई लोग घायल हो चुके हैं।जब कोई मरीज और उसके तीमारदार जिला अस्पताल के मालगोदाम वाली साइड पर पहुंचते हैं।तब काफी निराश होते हैं और जल्दी पहुंचने के लिए गेट के ऊपर से निकलने की कोशिश करते हैं।
समाजसेवी भुवनेश आधुनिक ने जिला अस्पताल प्रशासन एवं जिला प्रशासन से अपील की है।शीघ्र अतिशीघ्र मरीजों की समस्याओं को देखते हुए गेट का ताला खुलवाने की कृपा की जाए।