Breaking News
Home / खास खबर / मनमोहन: जीएसटी और नोटबंदी के कारण अर्थव्यवस्था पर आया संकट

मनमोहन: जीएसटी और नोटबंदी के कारण अर्थव्यवस्था पर आया संकट


नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था व्यक्ति द्वारा की गई गलतियों से अभी तक नहीं उबर पाई है। इसमें नोटबंदी और जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करना है। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह प्रतिशोध की राजनीति को छोड़ कर और हमारी अर्थव्यवस्था को इस संकट से बाहर निकालने के लिए सभी गंभीर कदम उठाए।

मनमोहन सिंह ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में 3.5 लाख नौकरियां जा चुकी हैं। इसी तरह असंगठित क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर लोग नौकरियां खो रहे हैं। ग्रामीण भारत की स्थिति और दयनीय बन गई है। किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा और ग्रामीण आय गिर गई है। उन्होंने कहा कि जिस कम महंगाई दर को मोदी सरकार दिखा रही है, उसकी कीमत हमारे किसान और उनकी आय है।

About admin

Check Also

सांसद सुखदेव ढींडसा ने पद्म भूषण लौटाते हुए कहा कि यह पुरस्कार बेकार है क्योंकि किसानों की अनदेखी की जाती है।

🔊 पोस्ट को सुनें नई दिल्ली :- शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के प्रमुख और राज्यसभा …