Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / भीषड़ ठण्ड में 104°F के ज्वर से बीच सड़क पर कराह रही गाय,पशु पालक कर रहे मानवता को शर्मशार ?

भीषड़ ठण्ड में 104°F के ज्वर से बीच सड़क पर कराह रही गाय,पशु पालक कर रहे मानवता को शर्मशार ?


लखनऊ:-

आज एक गाय गंभीर बीमारी की अवस्था में शेखर अस्पताल, सी ब्लॉक, इंदिरा नगर के सामने वाली सड़क पर पड़ी थी, इसकी जानकारी मुझे देते हुए पशु प्रेमी विजेता वर्मा ने मदद मांगी, तत्काल नगर निगम की साइट पर शिकायत संख्या 662108 दर्ज कर मैंने सम्पूर्ण एसपीसीए टीम, नगर निगम विभाग, जीव आश्रय एवं अन्य से सोशल मीडिया एवं फ़ोन द्वारा मदद की गुहार लगाई, इस बीच अन्य राहगीरों द्वारा पुलिस विभाग को भी सूचित किया जा चुका था I

जानकारी मिलते ही पशु प्रेमी शिवकेश पाल गंभीर रूप से बीमार गाय के लिए प्राथमिक उपचार करने पहुंचे एवं उसके कुछ समय पश्चात ही नगर निगम/जीव आश्रय की गाड़ी द्वारा बीमार गाय माता को उचित उपचार एवं संरक्षण के लिए कान्हा उपवन ले जाया गया I गाय माता के जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूँ I

मैं बीमार गाय माता की सुचना देने के लिए विजेता जी, प्राथमिक उपचार देने के लिए शिवकेश पाल जी एवं कान्हा उपवन पहुंचाने के लिए आर पी पाल जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ और धन्यवाद देता हूँ, क्योंकि उपरोक्त मामले में गाय को तत्काल उपचार की आवश्यकता थी I

जय गौ माता I

साथ ही बहुत ही गलत है, आज भी सड़कों पर बेसहारा पशुओं का पाया जाना, कब तक पशु पालक सिर्फ दूध से मतलब रख कर गाय माताओं पर अत्याचार ढहाते रहेंगें ? भीषड़ ठण्ड में 104°F के ज्वर से बीच सड़क पर कराह रही थी गौ माता और पशु पालक मस्त I उम्मीद के साथ अब गाय माता को उचित इलाज, उचित संरक्षण के साथ ठण्ड से बचाव के लिए पशु कोट भी उपलप्ध होगा I

विजय गुप्ता,

(वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता)

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …