बुलंदशहर:-
जिले के नजदीकी गांव कोटा निवासी आनंद यादव s/o रजुआ यादव जो कि काफी गरीब परिवार से हैं, जो कि इस समय b.a. द्वितीय वर्ष के छात्र हैं साथ ये एनसीसी के भी छात्र हैं।
इनका कहना है कि मैंने प्रण कर लिया है की बिना रुके लगातार 90 किलोमीटर दौड़ लगा एक रिकॉर्ड हासिल करना है यह दौड़ 24/09/2020 रात 12:00 बजे
कोटा से शुरू होगी और 25 की सुबह मेरठ से निकल कर चकबंदी शिव मंदिर बागपत में पूर्ण होगी।
दौड़ लगाने वाले युवा आनंद के मुताबिक यह अभी तक 25 किलोमीटर, 32 किलोमीटर, 40 किलोमीटर तक की दौड़ लगा चुके हैं।
अब यह 90 किलोमीटर की रेस लगा एक रिकॉर्ड बनाना चाह रहे हैं।