Breaking News
Home / समस्या / बाराबंकी:ग्राम प्रधान की अनदेखी का शिकार होते मासूम।

बाराबंकी:ग्राम प्रधान की अनदेखी का शिकार होते मासूम।


बाराबंकी:-

जिले के विकास खण्ड फतेहपुर कि ग्राम पंचायत बनार के प्राथमिक विद्यालय सैलखिया के विद्यालय परिसर में नाली के आभाव के चलते काफी समय से गंदे पानी का जमाव रहता है।जिसके चलते एकत्रित हो रहे गंदे पानी में मच्छर पैदा हो जाते हैं और वही मच्छर विद्यालय के मासूम बच्चों को डंक मार देते है। यही नहीं विद्यालय में बने किचन कम स्टोर के पास भी पानी का जमाव रहता है जिसके चलते पढ़ने गए मासूमों को दिया गया भोजन भी दूषित हो जाता है और आए दिन डेंगू ,मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ता है,आर्थिक स्थिति से कमजोर मां बाप प्राइवेट स्कूलों की हाई फाई फीस भरने में असमर्थ हैं, जिसके चलते बीमारियों को अनदेखा करते हुए मजबूरन गांव बने सरकारी विद्यालय में बच्चों को भेजना पसंद करते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा बजट ग्रामीण इलाकों के लिए है फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति में सुधार नहीं होता दिख रहा है।


हमारे संवाददाता ने जब ग्राम पंचायत बनार के ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की तो बहुत सारी कमियां नजर आई,जिनका खुलासा करने के लिए हमारे संवाददाता ग्राम पचायत के ग्रामीणों से लगातार सम्पर्क में रहते हुए कार्यों की ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने में लगे है।

जल्द ही ग्राम पंचायत में बड़े खुलासे होने की संभावना है।
आगे की खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

About admin

Check Also

कोरोना काल में बच्चों का भविष्य

🔊 पोस्ट को सुनें जहां दुनिया के सारे देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे …