उन्नाव:-
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अमित सोनकर ने शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वदशम् कक्षा (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आनलाइन आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण हेतु निर्धारित तीन बार से अधिक सुविधा प्रदान किये जाने एवं स्पेलिंग सम्बन्धी गलती को लाॅगिन से सत्यापित किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्ध में बताया कि दिनांक 01 दिसम्बर 2020 तक दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के 58 छात्र/छात्राओें के नाम की त्रुटियों को सुधार किया जाना है।
जिसके अनुसार जनपदीय लाॅगिन पर उपलब्ध आॅप्शन ने नवीनीकरण में आवेदन पत्रों में स्पेलिंग की गलती को छात्र द्वारा सही करने पर डाटा जनपदीय अधिकारी अपने लाॅगिन से छात्र/छात्रा द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्य के सही होने की दशा में साक्ष्य अभिलेख अपलोड करते हुए सत्यापन किया जायेंगा। छात्र/छात्रा का नाम मूल नाम से भिन्न नही होना चाहिए अर्थात केवल स्पेलिंग एवं स्पेस सम्बधी त्रुटियों के सुधार के लिए यह व्यवस्था दी गयी है। किसी भी तरह से नाम का पूर्ण परिवर्तन न किया जाये।
जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।
संवाददाता: हिमांशु प्रजापति