प्रयागराज:-
फाफामऊ के मोहनगंज गोहरी गांव में गुरुवार एक दलित परिवार के 4 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई वारदात के दौरान युवती से दुष्कर्म की बात भी सामने आ रही है कपड़े अस्त-व्यस्त थे गुरुवार सुबह फूलचंद 50 वर्ष उसकी पत्नी मीनू 43 वर्ष बेटी सपना 17 वर्ष बेटे शिव 13 वर्ष की घर के भीतर ही खून से सने शव बरामद मिले खून से सनी कुल्हाड़ी थी पुलिस को मिली पुलिस सामूहिक नरसंहार हत्याकांड से बेहद आहत हुए
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता 190 लंभुआ विधानसभा से संभावित प्रत्याशी भी है अपने सभी समर्थकों के साथ जोरदार परिवार का सामूहिक लाश रखकर प्रदर्शन किया आर एस यादव के समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं में तेजी झड़प भी हुई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया 190 विधानसभा के समर्थकों ने किया जोरदार हंगामा प्रशासन मुर्दाबाद के नारे योगी सरकार बर्खास्त करो सीबीसीआईडी की जांच करो योगी सरकार को निशाना बनाते हुए बर्खास्तगी की मांग की भाजपा सरकार को यहां तक कहा कि गुंडों के बल पर यह सरकार नहीं चलेगी
प्रदेश में गुंडागर्दी हत्या रेप भ्रष्टाचार पूरी तरीके से लायन आर्डर फेल हो चुका है ऐसे मौके पर प्रशासन को देखने को मिला प्रशासन गुंडों का रूप ले लेती किसी भी कीमत पर प्रशासन और सरकार को आप अगर उंगली उठाते हो तो सबसे ज्यादा दर्द प्रशासन को होता है और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को होता है यह सरकार दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों कमजोर तबकों की सरकार नहीं है यह बात प्रदेश की जनता को बहुत गंभीरता से समझना चाहिए जहां एक तरफ मोदी सरकार देश बेचने का काम कर रही है निजी करण कर रही है और पिछड़े दलितों अल्पसंख्यक अधिकारों को खत्म कर रही है लेकिन कुछ अपने ही समाज के बिके हुए लोग भाजपा में शामिल होकर पीड़ित लोगों की आवाज उठाने पर उन्हें दबाने का काम करते हैं जो आर एस यादव बताया की हमारे दलित परिवार के परिवार चार लोगों की निर्मम हत्या अपराधी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है
प्रवक्ता आर एस यादव ने कहां एससी एसटी आयोग को संज्ञान लेना चाहिए आयोग में सत्ता पक्ष के लोग नहीं होने चाहिए एससी एसटी आयोग पूरी तरीके से खोखला साबित हो रहा है क्योंकि परिवार बेहद गरीब है उनकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है और उन्हें भी कहा इस परिवार का खुद मुकदमा लडूंगा और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाकर ही दम लूंगा हम सभी कमजोर लोगों को एक साथ रहने की जरूरत है लड़ाई लड़ने की जरूरत है पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरीके से फेल है प्रशासन फेल है गुंडे बेखौफ है जो गुंडे हैं भाजपा के मंत्री और विधायक के काफिले के पीछे हैं इसलिए योगी सरकार को कुछ दिखाई नहीं दे रहा
मीडिया के समक्ष उन्होंने भी कहा प्रदेश की जनता को अगर न्याय चाहिए हम सबके लिए एक बेहद अच्छा विकल्प है माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव के साथ हर कमजोर किसान दलित पिछड़े शोषित वंचित उपेक्षित वर्ग को खड़े हो जाना चाहिए अगर कोई न्याय दिला सकता है तो शिवपाल सिंह यादव सरकार में शामिल होते ही सभी घटनाओं की जांच कराई जाएगी दोषी आज प्रशासन की पकड़ से बाहर हो इन्हें ढूंढ निकालने का काम माननीय शिवपाल सिंह यादव करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को केवल पिछड़े दलित अल्पसंख्यक अपराधी दिखाई दे रहे हैं यह बात प्रदेश की जनता को बहुत अच्छे से समझ जाना चाहिए प्रदेश के हर विधानसभा में आपका जाति आंकड़ा चौंकाने वाला है इसलिए 2015 की जनगणना को छुपाया गया है पूरे प्रदेश की जनता को जाति जनगणना की मांग करनी चाहिए जहां पर आपके अपने लोग संघर्ष कर रहे हैं उनका साथ दें और भारी संख्या में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हो सदस्यता ग्रहण करें हम सभी हरसंभव आपकी लड़ाई लड़ेंगे घटनास्थल पर प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) 190 लंभुआ विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद थे योगेश यादव सावेज चौधरी यादव अरुण प्रताप अनिल यादव अभिषेक यादव राजमणि सैनी महेंद्र यादव मुकेश यादव राहुल यादव सैकड़ों की संख्या में 190 लंभुआ विधानसभा से चलकर प्रयागराज फाफामऊ गोहरी गांव पीड़ित परिवार के पास पहुंचे।