Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / परम हंस योगानंद की 125वीं जयंती पर वित्त मंत्री ने जारी किया 125 का सिक्का

परम हंस योगानंद की 125वीं जयंती पर वित्त मंत्री ने जारी किया 125 का सिक्का


प्रसिद्ध योगी और योगोदा सत्संग सोसायटी ऑफ इंडिया और सेल्फ रियलाइजेशन फैलोशिप के संस्थापक परम हंस योगानंद की 125वीं जयंती पर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया।संस्था के एक आधिकारिक विज्ञापित में यह जानकारी दी गई।पश्चिम देशों में योग के जनक के तौर पर विख्यात रहे परमहंस योगानंद का यह सिक्का ₹125 रुपये का है।इस 125 रुपये के सिक्के के पीछे की तरफ परमहंस योगानंद का चित्र के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी भाषा में परमहंस योगानंद की 125वीं जयंती और उनके जीवनकाल के वर्ष को उकेरा गया है।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …