धूम्रपान सेहत पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से तो सभी परिचित हैं। हालिया शोध में इसका एक और दुष्प्रभाव सामने आया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ज्यादा धूम्रपान करने वाले अपनी उम्र से ज्यादा बूढ़े लगने लगते हैं। इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के लुइस मिलार्ड और उनके सहयोगियों ने इस संबंध में शोध को अंजाम दिया है।शोधकर्ताओं ने बताया कि धूम्रपान के कारण फेफड़े और दिल के गंभीर बीमारियों का खतरा पहले भी कई शोध के सामने आ चुका है। हालिया शोध धूम्रपान से पड़ने वाले एक अन्य प्रभाव की बात करता है।शोध के नतीजे बताते हैं कि ज्यादा धूम्रपान करने से व्यक्ति के चेहरे पर बुढ़ापा झलक ने लगता है।अध्ययन में सामने आया है कि धूम्रपान की अधिकता से व्यक्ति के जीन पर प्रभाव पड़ता है।वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरीके का प्रयोग करते हुए शराब या अन्य नशे के कारण पड़ने वाले प्रभाव का आकलन भी किया जा सकता है।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
मुंह के कैंसर की जांच के लिए बना उपकरण
🔊 पोस्ट को सुनें राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरआर कैट) ने 10 साल …