पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व विधानसभा के उपचुनाव में ब्लॉक गोंडा पर गन्ना किसानों के लिए साथा मिल की छमता बढ़ाने की घोषणा के साथ बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे,और उन्होंने कहा था कि सौभाग्य से आज गन्ना मंत्री सुरेश राणा मौजूद हैं जो यहां के प्रभारी भी हैं अब कोई समस्या यहां की नहीं होगी।आज बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि गन्ना किसानों का सैकड़ों करोड़ों का भुगतान लधुआ चीनी मिल एवं साथा चीनी मिल का अभी बकाया पड़ा है जो कि अधिकारियों के दर पर भुगतान के लिए ठोकरें खाते फिर रहे हैं। और आज ऋण की सीमा पचास हजार रुपये से पिचहत्तर हजार करने पर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है यह धोखा नहीं है तो क्या है?श्री सिंह ने कहा कि इस जिले का दुर्भाग्य है पूर्व गन्ना मंत्री दलवीर सिंह वर्तमान में गन्ना मंत्री माननीय सुरेश राणा के होते हुए साथा चीनी मिल का छमता विस्तार का तीन सौ करोड़ का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार की फाइलों में धूल खा रहा है और चीनी मिल बिकने की कगार पर है।
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / गन्ना किसान के साथ उ.प्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की राजनीति धोखे की पराकाष्ठ:पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …